सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धुर्वे परिवार ने रचा इतिहास

धुर्वे परिवार ने रचा इतिहास समुद्री तैराकी : 'एशियन बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया नाम

नागपुर. शहर पुलिस के म शोधक व नाशक दस्ते (बीडीडीएस) में कार्यरत सुखदेव धुर्वे ने अपने परिवार के साथ मिलकर रविवार को 16 किमी लंबी समुद्री तैराको मात्र 4 घंटे 31 मिनट में पूरी कर एशियन बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवा दिया. मुंबई में एलिफेंटा से गेटवे आफ इंडिया तक यह चैलेंज पूरा करने वाला नागपुर का धुर्वे परिवार एशिया महाद्वीप का भी पहला परिवार बना इस पराक्रम में सुखदेव की पत्नी वैशाली (38), बेटा सार्थक (18) और नन्ही बेटी तन्वी (१) ने उनका साथ निभाया. इस दौरान एशियन बुक आफ रिकार्ड के डा. संदीप सिंह, महाराष्ट्र स्टेट एमेच्योर स्विमिंग एसोसिएशन के निरीक्षक सुनील मयेकर व नील लबडे, पूर्व उपजिलाधिकारी व स्व. वामनराव दिवे चेरिटेबल ट्रस्ट के मार्गदर्शक सुधीर दिवे, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय बाटवे, धनश्री दिवे, मुंबई पुलिस के डीआईजी कृष्णप्रकाश आदि की उपस्थिति रही.


हौसले के बिना संभव नहीं था: सुखदेव ।

 अपने परिवार की इस ऐतिहासिक सफलता पर सुखदेव धुर्वे ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस पराक्रम के लिए बहुत हौसले की जरूरत थी जो मुझे पुलिस विभाग व अन्य साथियों से मिला. उन्होंने नागपुर शहर पुलिस आयुक्त डा. भूषणकुमार उपाध्याय व अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभाग के सहयोग के बिना में यहां तक नहीं आ पाता, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच योगेश खोब्रागडे, सतीश मडावी, राहुल पांडे, अजय उईके, नानू नेवरे, पीआई बैजंती मांडकधरे, शेखर गजभिये, विजय कोली, प्रीतम कोली, कुणाल कोली, मधुकर गावित (पुलिस विभाग), कोच निशांत राऊत, अमोल खोड़े कामगार कल्याण केंद्र के अरुण कापसे आदि को दिया, उनकी इस सफलता के लिए दिवे चैरिटेबल ट्रस्ट, मिहीर सेन स्थिमिंग एंड स्पोटिंग क्लब, विक्टोरियस, शार्क क्लब, गैलेन्द्री डॉल्फिन स्विमिंग क्लम, कामगार कल्याण केन्द्र व शहर पुलिस विभा आदि प्रयासरत रहे,

समुद्री लहरों से - रोचक जंग

1. एलीफेंटा से सुबह 7.50 बजे से शुरू हुई चुनौती भरी इस तैराकी में पूर्व परिवार और समुद्री लहरों के बीच रोचक जग हुई सबसे पहले सार्थक ने तैराको शुरू की और 80 आर्म्स प्रति मिनिट के हिसाब से आगे बढ़ते रहे.

2. 14 किमी के बाद सुखदेव समुद्र में उतरे और उन्होंने 100 आर्म्स प्रति मिनट से तैराकी की. 9 किमी के बाद वैशाली ने मोर्चा संभाला और 60 आर्म्स प्रति मिनट से तैराकी 

3. कुल 11 किमी की दूरी के बाद मात्र 9 वर्ष की तन्वी ने अपने परिवार का मोर्चा आगे बढ़ाया. तन्वी ने लहरों के उतार-चढ़ाव के बीच सभी को हैरान करते हुए 60 आर्म्स प्रति मिनट से तैराकी की.

4. अंतिम दौर में एक बार फिर सुखदेव समुद्र में उतरे और दोपहर 12.25 बजे गेटवे आफ इंडिया पहुंचकर अपने व परिवार के साथ इतिहास रच दिया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गोंडवाना की एक और विस्मृत धरोहर / KHEDLA KILAA

GARH KHEDLA KA ITIHAS गोंडवाना की एक और विस्मृत धरोहर का पता चला । बेतुल शहर से 8 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में गोंडवाना के 52 महत्त्वपूर्ण गढ़ों में से एक गढ़ खेरला का भ्रमण करने का सुअवसर मिला ।यह क़िला रावणवाड़ी ऊर्फ खेडला ग्राम के पास स्थित है। खेरला (खेडला)सूबा बरार के अंदर आने वाला प्रमुख गढ़ था । आज इस क़िले की बदहाली और जर्जर अवस्था देख के आँखों में आँसू आ गए । कभी अपने वैभव और समृद्धि के लिए जाना जाने वाला क़िला अपनी दुर्दशा पर चीख़ चीख़ कर आँसू बहा रहा है । आज जब क़िले के भीतर प्रवेश किया तो सोचने लगा कि क्या कोई देश और प्रदेश अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को ऐसे ही नष्ट होने देता है ? विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार टोलमी के अनुसार वर्तमान बैतूल ज़िला अखण्ड भारत का केन्द्र बिन्दु था। इस बैतूल में 130 से 160 ईसवी तक कोण्डाली नामक गोंड राजा का राज्य था। गोंड राजा- महाराजाओं की कई पीढिय़ो ने कई सदियो तक खेरला के क़िले पर राज किया। खेरला का क़िला किसने बनवाया ये ठीक ठीक ज्ञात नहीं है लेकिन इतिहासकारों ने एक गोंड राजा इल का वर्णन किया है जिसका शासन बेतुल से अमरवती तक फैला था। 15वीं...

history of betul / बैतूल जिले का इतिहास

बैतूल जिले का इतिहास, अंधेरे प्रागैतिहासिक युग से लेकर सातवीं शताब्दी ईस्वी तक का इतिहास पूर्ण अंधकार में डूबा हुआ है।  न तो जिले में प्रागैतिहासिक काल के किसी भी उपकरण, मिट्टी के बर्तनों, रॉक-पेंटिंग या आभूषण की खोज की गई है, न ही इसके किसी भी स्थान का एक भी संदर्भ नैतिक और पौराणिक साहित्य के विशाल संस्करणों में खोजा जा सकता है।  हालांकि, आसपास के सभी क्षेत्रों में पुरापाषाण, सूक्ष्मपाषाण और नवपाषाण उद्योगों के साक्ष्य से, यह सुरक्षित रूप से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह जिला भी अस्तित्व के इन सभी चरणों से गुजरा है।  शिलालेखों के वितरण से संकेत मिलता है कि अशोक के साम्राज्य ने भारत के प्रमुख हिस्से को अपनाया, सिवाय दक्षिण के राज्यों को छोड़कर।  यह स्वाभाविक रूप से मगध साम्राज्य के दायरे में बैतूल जिले को शामिल करेगा, हालांकि इस जिले के संबंध में इसका कोई साहित्यिक या अभिलेखीय प्रमाण नहीं है।  मगध साम्राज्य के विघटन के बाद शुंग वंश ने शासन किया।  187 से 75 ईसा पूर्व तक पुराने मौर्य साम्राज्य का मध्य भाग। कालिदास के मालविकाग्निमित्र में कहा गया है कि इस श...

🙏मुंडा" जयंपसंयू अरोमान "भुईया आबा बिरसा मुंडा" जनेनेटी (15 नवंबर "धरती बाबा बिरसाती🙏

  मुंडा" जयंपसंयू अरोमान "भुईया आबा बिरसा मुंडा" जनेनेटी (15 नवंबर "धरती बाबा बिरसाती🙏 बिरसा मुंडा ना जनेआयना पदारू नूर येर्सयू (1875 ) पद्क ते चुडुर नागपुर ते मुंडा बिरंदा ते आसी मत्ता। मुंडा उंदी जनजाती बिडार मत्ता वोर चुडुर नागपुर पठार ते मंदुर । बिरसा जी पनरू नूर (1900) ते मुन्नेताल मन्नेझनार्क तुन उरझेकियाना ता आरोप ते बयसी लेतुर अनी ओन रंड (2) सावरी ता डंड आसित। अनी आखरीते नरूंग (9) कोंदोमान पनरू नूर (1900) ते अंग्रेज्क ना कयदल ओन उंदी मद्दो सायना दवाय सियाना ता लयताल ओना सायना आसित। (बिरसा मुंडा का जनेआयना 1875 के दशक में छोटा नागपुर में मुंडा परिवार में हुआ था । मुंडा एक जनजातीय समूह था जो छोटा नागपुर पठार में निवास करते थे । बिरसा जी 1900 में आदिवासी लोगो को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 2 साल की सजा हो गई । और अंततः 9 जून 1900 मे अंग्रेजो द्वारा उन्हें एक धीमा जहर देने के कारण उनकी मौत हो गई।) मुन्ने ता पिसवार सुगना मुंडा अनी करमी हातू तोर मर्री बिरसा मुंडा ना जनेआयना पसंयू (१५) अरोमान पदारू नूर सर्सयू (१८७५) ते झारखंड प्रदेश ते राँची...