सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुनिया को आदीवासीयो कुछ सीखना चाहिए Dr. Raja Dhurve

दुनिया को आदीवासीयो कुछ सीखना चाहिए


आदिवासी अंचल के किसान ने अपनी मेहनत से बेटों को बनाया क़ाबिल



पिता से मिले संस्कारों की बदौलत बेटा सवार रहा हज़ारों ग़रीब बच्चों का भविष्य


बैतूल, देशबन्धु । 

जीवन में माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता ये तो हम सभी जानते हैं। लेकिन पिता की भूमिका दिखाई भले ही कम दे लेकिन उस भूमिका के बगैर हमारा जीवन ही अधूरा रह जाएगा। यूँ तो ऐसे लाखों पिता होंगे जिन्होंने अथक परिश्रम और त्याग करके अपने बच्चों का जीवन संवारा होगा लेकिन आज हम बात करेंगे बैतूल के एक आदिवासी शख्स की जिन्होंने नंगे पांव घूम घूम कर लोगों की सेवा की। खुद कभी सुख सुविधाओं का लालच नहीं किया लेकिन अपने चार बेटों को इतना काबिल बना दिया कि वो अपने और समाज के लिए कुछ कर सकने काबिल बन गए।

तो ये कहानी है वैतूल के चिचोली ब्लॉक के छोटे से गांव असाढ़ी निवासी मन्नासिंह धुर्वे की जिनका मूल पेशा जड़ी बूटियों के माध्यम से लोगों का इलाज करना है। सुनने में ये एक सामान्य बात लगती है लेकिन ऐसा नहीं है।

 मन्नासिंह धुर्वे जड़ी बूटियों के जानकार होने के बावजूद लोगों का निःशुल्क इलाज करते आ रहे हैं और खेती मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करते रहे हैं। मन्नासिंह के चार बेटे हैं जिनके लालन पालन में मन्नासिंह ने अपना पूरा जीवन झोंक दिया। पिछले 40 साल से मन्नासिंह गाँव गाँव घूमकर लोगों को मुफ्त जड़ी बूटियां देते आए हैं 

और इस सेवा के बदले उन्होंने कभी किसी से एक रुपया नहीं लिया। कभी कभी तो वो मीलों पैदल चलकर पीड़ितों तक पहुंचे और इलाज किया। रही बात घर खर्च चलाने की तो उसके लिए मन्नासिंह अपने और दूसरों के खेत  खलिहानों में मजदूरी करते थे

 जिससे होने वाली सारी आय उन्होंने अपने बेटों की पढ़ाई पर खर्च की । मन्नासिंह की इस कड़ी मेहनत और अच्छे संस्कारों का नतीजा था कि आज उनका सबसे बड़ा बेटा पुश्तैनी खेती संभालता है वहीं दूसरा बेटा ग्राम जीन के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। तीसरा बेटा बैतूल में पटवारी है वहीं सबसे छोटा बेटा राजा धुर्वे तो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है।
 बैतूल के प्रसिद्ध मेडिटेक केरियर इंस्टिट्यूट के संचालक राजा धुर्वे मन्नासिंह के बेटे हैं और लगातार गरीब जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। 

राजा धुर्वे ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई ना करते हुए दूसरे बच्चों का भविष्य संवारने की दिशा में कदम रखा और आज उनके इंस्टिट्यूट से नर्सिंग नीट की पढ़ाई करके हज़ारों छात्र एक नई राह पर निकल रहे हैं। राजा धुर्वे बताते हैं कि आज वो जो कुछ भी हैं उसके पीछे उनके पिता की ही सबसे बड़ी भूमिका है। पिताजी ने जो कुछ कमाया वो बेटों की शिक्षा पर ही खर्च किया और हमेशा दूसरों की सेवा करने की सीख देते रहे। राजा के मुताबिक आज भी उनके पिता मन्नासिंह लोगों का इलाज करने जाते हैं और काफी सक्रिय रहते हैं। वहीं एक समय घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी जिसका पिताजी ने हम पर असर नहीं होने दिया।

 वे हमेशा हमारी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करते रहे लेकिन हमे कभी ये नहीं बताया कि इसके लिए उन्होंने कितना त्याग किया होगा । राजा कहते हैं कि आज हमारे पास ईश्वर की कृपा से सारी सुविधाएं हैं लेकिन ये सुविधाए हमारे पिता के आशीर्वाद और त्याग से ही हासिल कर पाए हैं। पिता के इस बलिदान को मरते दम तक नहीं भुला सकते।

इस तरह हमने देखा कि मन्त्रासिंह जैसे ना जाने कितने पिता होंगे जिन्होंने राजा जैसे होनहार बेटे को बनाने में अपना जीवन लगा दिया। ऐसे सभी पिताओं को हम आज बहुत बहुत साधुवाद देते हैं और और उम्मीद करते हैं कि समाज का हर सफल व्यक्ति ये बात हमेशा याद रखे कि आज वो जो कुछ भी हैं उसमें उनके पिता ने कितना बेशकीमती योगदान दिया होगा। सभी पिताओं को पित्र दिवस यानी फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गोंडवाना की एक और विस्मृत धरोहर / KHEDLA KILAA

GARH KHEDLA KA ITIHAS गोंडवाना की एक और विस्मृत धरोहर का पता चला । बेतुल शहर से 8 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में गोंडवाना के 52 महत्त्वपूर्ण गढ़ों में से एक गढ़ खेरला का भ्रमण करने का सुअवसर मिला ।यह क़िला रावणवाड़ी ऊर्फ खेडला ग्राम के पास स्थित है। खेरला (खेडला)सूबा बरार के अंदर आने वाला प्रमुख गढ़ था । आज इस क़िले की बदहाली और जर्जर अवस्था देख के आँखों में आँसू आ गए । कभी अपने वैभव और समृद्धि के लिए जाना जाने वाला क़िला अपनी दुर्दशा पर चीख़ चीख़ कर आँसू बहा रहा है । आज जब क़िले के भीतर प्रवेश किया तो सोचने लगा कि क्या कोई देश और प्रदेश अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को ऐसे ही नष्ट होने देता है ? विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार टोलमी के अनुसार वर्तमान बैतूल ज़िला अखण्ड भारत का केन्द्र बिन्दु था। इस बैतूल में 130 से 160 ईसवी तक कोण्डाली नामक गोंड राजा का राज्य था। गोंड राजा- महाराजाओं की कई पीढिय़ो ने कई सदियो तक खेरला के क़िले पर राज किया। खेरला का क़िला किसने बनवाया ये ठीक ठीक ज्ञात नहीं है लेकिन इतिहासकारों ने एक गोंड राजा इल का वर्णन किया है जिसका शासन बेतुल से अमरवती तक फैला था। 15वीं...

history of betul / बैतूल जिले का इतिहास

बैतूल जिले का इतिहास, अंधेरे प्रागैतिहासिक युग से लेकर सातवीं शताब्दी ईस्वी तक का इतिहास पूर्ण अंधकार में डूबा हुआ है।  न तो जिले में प्रागैतिहासिक काल के किसी भी उपकरण, मिट्टी के बर्तनों, रॉक-पेंटिंग या आभूषण की खोज की गई है, न ही इसके किसी भी स्थान का एक भी संदर्भ नैतिक और पौराणिक साहित्य के विशाल संस्करणों में खोजा जा सकता है।  हालांकि, आसपास के सभी क्षेत्रों में पुरापाषाण, सूक्ष्मपाषाण और नवपाषाण उद्योगों के साक्ष्य से, यह सुरक्षित रूप से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यह जिला भी अस्तित्व के इन सभी चरणों से गुजरा है।  शिलालेखों के वितरण से संकेत मिलता है कि अशोक के साम्राज्य ने भारत के प्रमुख हिस्से को अपनाया, सिवाय दक्षिण के राज्यों को छोड़कर।  यह स्वाभाविक रूप से मगध साम्राज्य के दायरे में बैतूल जिले को शामिल करेगा, हालांकि इस जिले के संबंध में इसका कोई साहित्यिक या अभिलेखीय प्रमाण नहीं है।  मगध साम्राज्य के विघटन के बाद शुंग वंश ने शासन किया।  187 से 75 ईसा पूर्व तक पुराने मौर्य साम्राज्य का मध्य भाग। कालिदास के मालविकाग्निमित्र में कहा गया है कि इस श...

🙏मुंडा" जयंपसंयू अरोमान "भुईया आबा बिरसा मुंडा" जनेनेटी (15 नवंबर "धरती बाबा बिरसाती🙏

  मुंडा" जयंपसंयू अरोमान "भुईया आबा बिरसा मुंडा" जनेनेटी (15 नवंबर "धरती बाबा बिरसाती🙏 बिरसा मुंडा ना जनेआयना पदारू नूर येर्सयू (1875 ) पद्क ते चुडुर नागपुर ते मुंडा बिरंदा ते आसी मत्ता। मुंडा उंदी जनजाती बिडार मत्ता वोर चुडुर नागपुर पठार ते मंदुर । बिरसा जी पनरू नूर (1900) ते मुन्नेताल मन्नेझनार्क तुन उरझेकियाना ता आरोप ते बयसी लेतुर अनी ओन रंड (2) सावरी ता डंड आसित। अनी आखरीते नरूंग (9) कोंदोमान पनरू नूर (1900) ते अंग्रेज्क ना कयदल ओन उंदी मद्दो सायना दवाय सियाना ता लयताल ओना सायना आसित। (बिरसा मुंडा का जनेआयना 1875 के दशक में छोटा नागपुर में मुंडा परिवार में हुआ था । मुंडा एक जनजातीय समूह था जो छोटा नागपुर पठार में निवास करते थे । बिरसा जी 1900 में आदिवासी लोगो को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 2 साल की सजा हो गई । और अंततः 9 जून 1900 मे अंग्रेजो द्वारा उन्हें एक धीमा जहर देने के कारण उनकी मौत हो गई।) मुन्ने ता पिसवार सुगना मुंडा अनी करमी हातू तोर मर्री बिरसा मुंडा ना जनेआयना पसंयू (१५) अरोमान पदारू नूर सर्सयू (१८७५) ते झारखंड प्रदेश ते राँची...