मदिरापान आदिवासी समाज के विकास में बाधा: डॉ. राजा धुर्वे
Tribes TV, बैतूल
मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के संचालक बैतूल ब्लॉक के घाना रायपुर गांव में आदिवासी समाज के मेले में पहुंचे। इस दौरान शिक्षा में सेमिनार देते हुए डॉ. राजा धुर्वे ने घाना रायपुर में आदिवासी समाज को शिक्षा के साथ-साथ जीवन जीने में सबसे बड़ी बाधा मदिरापान को बताया।
इस दौरान श्री धुर्वे ने आदिवासी लड़कियों के साथ होने वाले शोषण पर जोर देते हुए कहा कि लड़कियां अगर गांव से पढने शहर को जाती है तो वे पहली प्राथमिकता शिक्षा को दे और अपनी आवश्कता कम रखे। गलत लोगों की संगति में ना पड़े। वहीं आज कीयुवा पीढ़ी मदिरापान से दूर रहे। दूसरों से किसी भी प्रकार के कर्जे न ले। अपनी आवश्कता को समझकर जीवन यापन करे। पालकों को विशेष जोर देते हुए कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने में सहियोग दे। इस अवसर पर हेमलाल उइके ने समाज को अपनी संस्कृति, अपनी बोली, भाषा बनाए रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डॉ. राजा धुर्वे के साथ गायक मुकेश धुर्वे, परेश मर्सकोले, विकास अहाके उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें