धुर्वे परिवार ने रचा इतिहास समुद्री तैराकी : 'एशियन बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराया नाम नागपुर. शहर पुलिस के म शोधक व नाशक दस्ते (बीडीडीएस) में कार्यरत सुखदेव धुर्वे ने अपने परिवार के साथ मिलकर रविवार को 16 किमी लंबी समुद्री तैराको मात्र 4 घंटे 31 मिनट में पूरी कर एशियन बुक आफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवा दिया. मुंबई में एलिफेंटा से गेटवे आफ इंडिया तक यह चैलेंज पूरा करने वाला नागपुर का धुर्वे परिवार एशिया महाद्वीप का भी पहला परिवार बना इस पराक्रम में सुखदेव की पत्नी वैशाली (38), बेटा सार्थक (18) और नन्ही बेटी तन्वी (१) ने उनका साथ निभाया. इस दौरान एशियन बुक आफ रिकार्ड के डा. संदीप सिंह, महाराष्ट्र स्टेट एमेच्योर स्विमिंग एसोसिएशन के निरीक्षक सुनील मयेकर व नील लबडे, पूर्व उपजिलाधिकारी व स्व. वामनराव दिवे चेरिटेबल ट्रस्ट के मार्गदर्शक सुधीर दिवे, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय बाटवे, धनश्री दिवे, मुंबई पुलिस के डीआईजी कृष्णप्रकाश आदि की उपस्थिति रही. हौसले के बिना संभव नहीं था: सुखदेव । अपने परिवार की इस ऐतिहासिक सफलता पर सुखदेव धुर्वे ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इस परा...
News & amp; blogs